रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। यहां गुप्तकाशी-छेनागाड़ उछोला सड़क मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया है जहाँ एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त हुए बोलेरो वाहन संख्या UK 13TA 0386 में चालक सहित 3 लोग सवार थे। जिनमें सुनील निवासी ग्राम उछोला, दिलीप लाल निवासी ग्राम क्यार्क और जगदीश सिंह ग्राम उछोला बैठे थे। बोलेरो वाहन सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे गिर गया था, जिनमें सुनील एवं दिलीप लाल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। जगदीश सिंह का रेस्क्यू कर घायल अवस्था में 108 के माध्यम से हायर सेंटर भेजा गया है। इस दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है।
Tags ACCIDENT RUDRAPRAYAG uttarakhand
Check Also
आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि
देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …
Hindi News India