Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: मुर्दों के रजाई-गद्दों की रुई निकाल कर बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड: मुर्दों के रजाई-गद्दों की रुई निकाल कर बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। जनपद के थाना रानीपोखरी क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने के एक गंभीर मामले का पुलिस ने खुलासा किया है,मृत व्यक्तियों पर प्रयुक्त रजाई-गद्दों की कपास को नई कपास में मिलाकर आम लोगों को महंगे दामों पर बेचने की शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रानीपोखरी थाना प्रभारी विकेंद्र चौधरी ने बताया कि अमित सिंह निवासी दांडी रानी पोखरी ने एक तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में कुछ युवक, मरे हुए लोगों के उपयोग में आए बिस्तरों को एकत्रित कर रुई निकाल रहे हैं। इसे नई रुई में मिलाकर बेचने का काम भी हो रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। तथ्यों के आधार पर रानी पोखरी चौक स्थित दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान पूछताछ में आरोपी द्वारा किए जा रहे कृत्य की पुष्टि होने पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये शर्मनाक कार्य करने वालों की पहचान सलमान, हामिद और संजय के रूप में हुई।

रानीपोखरी थाना प्रभारी विकेंद्र चौधरी ने ये भी बताया कि पूछताछ में पता चला कि संजय पुराने रजाई गद्दे एकत्रित कर सलमान और हामिद अली को बेचता है। उसके बाद ये दोनों उनकी रुई निकालकर नई रुई में मिला देते हैं। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल अगर किसी घर में किसी व्यक्ति का देहांत हो जाता है तो उसके द्वारा प्रयोग में लाया जाने वाला बिस्तर उसके परिजन घर से बाहर निकाल कर दूर फेंक देते हैं। कई लोग इसे कबाड़ी को दे देते हैं। संजय ऐसे ही रजाई-गद्दों को इकट्टा करके सलमान और हामिद को बेचता था।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …