अल्मोड़ा। क्षेत्र के एक निजी स्कूल के प्रबंधक ने छठी की छात्रा को ऑफिस में बुलाकर रेप करने का प्रयास किया तो किसी तरह मासूम उसके चंगुल से छूटकर घर भाग आई और परिजनों को उसकी करतूत के बारे में बताया। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
घटना बीते मंगलवार सुबह की है। यहां एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा छह की छात्रा बारिश के कारण थोड़ा विलंब से स्कूल पहुंची। बारिश के कारण चार-पांच बच्चे ही स्कूल पहुंचे थे। स्कूल प्रबंधक चित्तरंजन सरकार ने छात्रा को अपने ऑफिस में बुला लिया और उससे रेप का प्रयास किया। किसी तरह प्रबंधक के चंगुल से छूटकर छात्रा ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को प्रबंधक की हरकतों की जानकारी दी। इससे गुस्साए परिजन बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंच गए और प्रबंधक को जमकर खरी खोटी सुनाई।
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी संजीत कुमार मौके पर पहुंच गए और आरोपी प्रबंधक को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ले आए। कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक सोनिका जोशी ने छात्रा के बयान दर्ज किए। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चौकी पहुंचे कुछ अभिभावकों ने बताया कि प्रबंधक पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है, लेकिन बदनामी के डर से अभिभावकों ने मामले को अपने स्तर से ही रफा दफा कर दिया था। प्रबंधक की घिनौनी हरकतों से क्षेत्र में रोष है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
Hindi News India