Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / भीमताल में ट्रक के नीचे आया स्कूटी सवार युवक, मौत

भीमताल में ट्रक के नीचे आया स्कूटी सवार युवक, मौत

नैनीताल। आज गुरुवार को भीमताल के समीप विनायक से दो किलोमीटर नीचे एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। युवक का सिर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने से बुरी तरह से कुचल गया था। हादसा सुबह 11 बजे का बताया जा रहा है।
घटनाक्रम के अनुसार आज गुरुवार सुबह करीब 11 बजे युवक स्कूटी से भीमताल की ओर से पहाड़ के लिए जा रहा था। इस दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर पहाड़ से गैस के सिलेंडर लेकर भीमताल के लिए लौट रहे ट्रक के नीचे आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी का साइड स्टैंड खुला था। इसी कारण यह हादसा हुआ और मौके पर ही युवक की मौत हो गई। स्कूटी से मिले दस्तावेज के अनुसार मृतक की शिनाख्त भरत पुत्र चंद्रशेखर निवासी कुलियालपुरा नवाबी रोड हल्द्वानी के रूप में हुई है। एसआई राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply