देहरादून। लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे पीएमएचएस संवर्ग के 61 डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी है। धामी सरकार ने प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा (पीएमएचएस) संवर्ग में तैनात 61 चिकित्सा अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।
बताया गया कि ये 61 चिकित्सा अधिकारी बिना प्राधिकरण के अनुपस्थित थे। जानकारी मिली है कि 61 डॉक्टरों में से 43 गैर-बंधक और 18 बंधुआ हैं। अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य, अमनदीप कौर ने एक अधिसूचना जारी की।




Hindi News India