टिहरी। घनसाली में किशोर को निवाला बनाने वाला नरभक्षी गुलदार सुबह चार बजे वन विभाग की टीम ने ढेर कर दिया है। बता दें कि मासूम अरनव चंद (12) पुत्र रणवीर चंद निवासी मयकोट पट्टी आरगढ़ भिलंगना को बीते सप्ताह गुलदार ने अपना शिकार बना दिया था। तब से लगातार वन विभाग गुलदार को ढेर करने और ग्रामीणों को जागरूक करने मे जुटी हुई थी। स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसे मार गिराने के लिए शूटर जयहुकिल और गंभीर सिंह भंडारी को क्षेत्र में तैनात किया था।
आज शूटरों ने कड़ी मशक्कत के बाद टिहरी के इस आदमखोर गुलदार को मार गिराया। क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी वन विभाग से इस गुलदार को आदमखोर घोषित को कहा था। बालगंगा वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने आदमखोर गुलदार के मारे जाने की पुष्टि की है।
Hindi News India