Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: मासूम को निवाला बनाने वाला आदमखोर गुलदार ढेर

उत्तराखंड: मासूम को निवाला बनाने वाला आदमखोर गुलदार ढेर

टिहरी। घनसाली में किशोर को निवाला बनाने वाला नरभक्षी गुलदार सुबह चार बजे वन विभाग की टीम ने ढेर कर दिया है। बता दें कि मासूम अरनव चंद (12) पुत्र रणवीर चंद निवासी मयकोट पट्टी आरगढ़ भिलंगना को बीते सप्ताह गुलदार ने अपना शिकार बना दिया था। तब से लगातार वन विभाग गुलदार को ढेर करने और ग्रामीणों को जागरूक करने मे जुटी हुई थी। स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसे मार गिराने के लिए शूटर जयहुकिल और गंभीर सिंह भंडारी को क्षेत्र में तैनात किया था।
आज शूटरों ने कड़ी मशक्कत के बाद टिहरी के इस आदमखोर गुलदार को मार गिराया। क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी वन विभाग से इस गुलदार को आदमखोर घोषित को कहा था। बालगंगा वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने आदमखोर गुलदार के मारे जाने की पुष्टि की है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply