Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : बर्फबारी और बारिश से होगा नए साल का स्वागत!

उत्तराखंड : बर्फबारी और बारिश से होगा नए साल का स्वागत!

देहरादून। उत्तराखंड में नए साल का स्वागत बारिश और बर्फबारी के साथ होगा। मौसम विभाग ने साल के अंतिम हफ्ते में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। हालांकि उससे पहले भी बारिश और बर्फबारी के एक से दो दौर हो सकते हैं। 
इस साल भी प्रदेश में दिसंबर के अंतिम हफ्ते में बारिश होने का अनुमान है। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ भी गिर सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर के आसपास प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। एक दो दिन मौसम सामान्य रहने के बाद फिर बारिश और बर्फबारी होगी।
उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर से एक जनवरी तक ठंड में इजाफा होगा। इस दौरान बारिश व बर्फबारी के साथ कोहरा और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला भी बढ़ेगा। हालांकि नए साल के जश्न पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। इससे दून में नए साल का जश्न मनाने की योजना बना रहे पर्यटक मायूस हैं। नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग दून, मसूरी, ऋषिकेश, चकराता में नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply