Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: सौतेले बाप और माँ ने की नाबालिग बेटी की हत्या, सात महीने बाद केस दर्ज

उत्तराखंड: सौतेले बाप और माँ ने की नाबालिग बेटी की हत्या, सात महीने बाद केस दर्ज

उत्तकाशी। उत्तराखंड के उत्तकाशी जनपद के कूणा पंचायत के खेड़ा रगवाड़ के पास टॉस नदी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली छात्रा के मामले में 7 माह बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं में अभियोग दर्ज किया। छात्रा का शव नदी किनारे एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने घटना के करीब सात माह बाद अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की।

दरअसल दसवीं की कक्षा राधिका की लाश जंगल में 4 जून 2024 को उसकी के कुर्ते के टुकड़े से लटकी हुई मिली थी। राधिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदरथ की दसवीं की छात्रा थी। वह अपनी नानी के घर उत्तरकाशी के कूड़ा पंचायत में खेड़ा रगवाड़ गांव में रहती थी। उसकी मां ने उसके पिता को छोड़कर दूसरी शादी की थी। राधिका अपनी मां और सौतेले पिता के साथ ही रहती थी। जबकि राधिका की पढ़ाई लिखाई और अन्य खर्च उसके असली पिता जगत सिंह करते थे।

घटना के दिन सुबह राधिका की मां रीना ने जगत सिंह को फोन करके बताया कि उनकी बेटी किसी से फोन पर बात कर रही थी जिस कारण सौतेले पिता और रीना ने मिलकर राधिका की पिटाई की। इसके कुछ ही देर बाद आसपास रीना ने दोबारा फोन किया और जगत सिंह को बताया कि राधिका ने आत्महत्या कर दी है। इसके बाद राधिका का शव जंगल में उसके कुर्ते से ही फाड़ कर बनाए गए फंदे पर लटका मिला था।

पत्थर पर रखे मिले जूते और गले की चेन

राधिका बकरियां चराने गई थी। थोड़ी ही दूर एक पत्थर पर उसके गले की चेन और जूते रखे थे। जगत सिंह ने तब ही बेटी की हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन पुलिस ने पहले इस मामले को आत्महत्या करार दिया था। पिता जगत सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। पिता ने कहा कि उन्हें साजिशन बेटी की हत्या का संदेह है। अब 7 महीने बाद राधिका की हत्या का मामला दर्ज हुआ है।

सात माह बाद दर्ज हुआ केस

सात महीने बाद अब मृतक के पिता की अर्जी पर अदालत ने नाबालिक की मां रीना सौतेले पिता पप्पू निवासी रगवाड़ और अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। अब पुलिस हत्या के हत्या के दृष्टिकोण से तथ्यों का जांच करेगी। दसवीं की छात्रा मृतक का राधिका के पिता ने अदालत में अर्जी देकर आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। इससे पहले इसे आत्महत्या करार दिया गया था। पिता जगत सिंह ने राधिका की मां और सौतेले पिता पर अन्य लोगों के साथ मिलकर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। राधिका की मां रीना, सौतेले पिता पप्पू निवासी रगवाड़ और अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज किया गया है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …