Sunday , February 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, माँ के सामने रखी थी अपनी ये बात…

उत्तराखंड: छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, माँ के सामने रखी थी अपनी ये बात…

ऊधमसिंह नगर। जिले के बाजपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक 17 वर्षीय किशोर ने अज्ञात कारणों के चलते घर के अंदर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।

मिलीं जानकारी के अनुसार बाजपुर के गांव मुंडिया कला निवासी शराफत सऊदी अरब में काम करता है। जबकि उसका बड़ा बेटा ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है। उसकी पत्नी और छोटा बेटा (17) सुल्तान खान घर पर रहते है। मंगलवार रात दस बजे सुल्तान खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार सुबह छह बजे उसकी मां ने सुल्तान को आवाज लगाई, लेकिन वह नहीं उठा। मां ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तब भी कोई आवाज अंदर से नहीं आई। अंदर से आवाज नहीं आने से मां ने शोर मचाया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो सुल्तान पंखे पर लटका मिला। लोगों ने उसे पंखे से उतारा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि सुल्तान ने अपनी मां से रेसर बाइक खरीदने की बात कही थी, मां ने उसके पिता से बात करने की बात कहकर टाल दिया था। मां बेटे दोनों कुछ दिन बाद धार्मिक यात्रा उमरा के लिए जाने वाले थे। मृतक सुल्तान नगर के स्कूल में ही कक्षा 11 का छात्र था। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।

About team HNI

Check Also

Chardham Yatra 2025: इस दिन से होगी शुरू, जानिए धामों के कपाट खुलने की तिथि किस दिन होगी तय

देहरादून। उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। विश्व प्रसिद्ध चार …