Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: ट्रक ने छात्र को कुचला, बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां बेहोश

उत्तराखंड: ट्रक ने छात्र को कुचला, बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां बेहोश

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार टिप्पर (ट्रक) ने बाइक को टक्कर मारी। ट्रक का पिछला टायर 11वीं में पढ़ने वाले छात्र के सिर के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में जाखपुरान रोड पर हुआ। जहां पिथौरागढ़ का पुराण निवासी विकास कुमार (उम्र 18 वर्ष) वर्कआउट के लिए एक जिम सेंटर पहुंचा। वर्कआउट के बाद वो बाइक से वापस अपने घर को जा रहा था। तभी थरकोट के पास सामने से आ रहे डंपर संख्या UK 05 CA 1928 से उसकी बाइक टकरा गई।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड: पिता की कार के नीचे दबने से मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ऐसे में डंपर के टायर के नीचे सिर आने से विकास की मौके की मौत हो गई। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर ऐंचोली चौकी प्रभारी कमलेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पंचायतनामा भरकर पुलिस ने शव को महात्मा गांधी मार्ग स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि विकास राजकीय इंटर कॉलेज शैलकुमारी में 11वीं का छात्र था। मृतक छात्र विकास कुमार के ताऊ राम प्रसाद ने बताया कि सुबह विकास उनसे मिलने आया था। उसके पिताजी राजेंद्र प्रसाद बीआरओ यानी सीमा सड़क संगठन (BRO) मिजोरम में तैनात हैं।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …