पिथौरागढ़ : स्कूल जा रहे छात्र को कैंटर ने रौंदा, मौत
team HNI
August 6, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, पिथौरागढ़, राज्य
139 Views
लोहाघाट (चंपावत)। पिथौरागढ़ लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूली रैली में शामिल एक छात्र को बेकाबू कैंटर ने रौंद दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके में पहुंची। घटना से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में कुछ समय के लिए जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को प्राथमिक विद्यालय गैरी में कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र हिमांशु सिंह(11) पुत्र हरीश सिंह निवासी गैरी सुबह स्कूल गया। स्कूल की ओर से संकुल स्तरीय उदीयमान खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए छात्र शिक्षकों के साथ जीआइसी बापरु पैदल जा रहा था। इसी दौरान पिथौरागढ़ डाक पार्सल ले जा रहे बेकाबू कैंटर नंबर यूपी 32-9229 ने छात्र को मल्ला बापरू के पास रौंद दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लाया गया है। केंटर चालक के गिरफ्तार कर लिया है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश है।
ACCIDENT Pithoragarh ROAD ACCIDENT STUDENTS 2022-08-06