Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : प्रदेश में जल्द खुलेगा नौकरियों का पिटारा

उत्तराखंड : प्रदेश में जल्द खुलेगा नौकरियों का पिटारा

देहरादून । उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द ही तीन नई भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। सेवा चयन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अगले 15 दिनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही अग्निशमन विभाग में हेड कांस्टेबल के करीब 200 पदों पर भर्ती शुरू करेगा। इसके अलावा सांख्यिकी विभाग में भी करीब 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के करीब 50 पदों पर भर्ती चल रही है। आयोग ने इन तीनों भर्तियों के लिए आवश्यकता प्राप्त की है। इनका अध्ययन कर अधिसूचना तैयार की जा रही है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि भर्ती आवेदन प्रक्रिया इसी माह शुरू करने की योजना है। राज्य सरकार ने सभी ग्रुप-सी भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क माफ कर दिया है। इसलिए इन भर्तियों के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply