Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: एक जैकेट को लेकर बहनों में झगड़ा, माँ ने मारा थप्पड़ तो एक ने दे दी जान

उत्तराखंड: एक जैकेट को लेकर बहनों में झगड़ा, माँ ने मारा थप्पड़ तो एक ने दे दी जान

नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल के हल्द्वानी शहर में भी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मुखानी थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने मामूली बात पर फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी का अपनी बहन से जैकेट पहनने को लेकर विवाद हुआ और मां ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। बस इतनी बात से नाराज होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

जानकारी के मुताबिक नारायणनगर कुसुमखेड़ा बिठौरिया नंबर एक निवासी कमला देवी तीन बेटियों के साथ रहती हैं। उनकी बड़ी बेटी की शादी पहले ही हो चुकी है। बुधवार को कमला देवी शादी की सालगिरह समारोह में शामिल होने के लिए छोटी बेटी करिश्मा के साथ जा रही थीं। जाने से पहले करिश्मा ने बड़ी बहन प्रिया (17 वर्ष) की जैकेट पहन ली। इसी बात को लेकर दोनों बहनों के बीच विवाद हो गया। दोनों बहनो के बीच विवाद बढ़ने पर मां कमला देवी ने प्रिया को कहांसुनी में थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद प्रिया रोते हुए कमरे में चली गई और मां छोटी बेटी के साथ कार्यक्रम के लिए निकल गई।

कमला देवी जब रोडवेज बस अड्डे पहुंची तो उसे फोन पर सूचना मिली कि प्रिया ने घर में फांसी लगा ली है। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया। एसआई दीपा जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में जैकेट के विवाद और मां द्वारा पीटे जाने के बाद किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …