Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: दसवीं की टॉपर छात्रा का अपहरण कर रचाई शादी, लगातार करता रहा दुष्कर्म, फिर…

उत्तराखंड: दसवीं की टॉपर छात्रा का अपहरण कर रचाई शादी, लगातार करता रहा दुष्कर्म, फिर…

देहरादून। राजधानी देहरादून से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक मेधावी छात्रा का अपहरण कर आरोपित ने कई दिनों तक दुष्कर्म किया। इसके बाद मौलाना को बुलाकर जबरन शादी रचाई। जब पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपित ने दहेज को लेकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।

मिलीं जानकारी के अनुसार छात्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने इस वर्ष 10वीं पास की है जिसमें वह टॉपर रही। छात्रा ने खुलासा किया कि उसका सुहेल कुरैशी उर्फ नदीम कुरैशी से पहले से संपर्क था, जिसने उस पर शादी का लगातार दबाव बनाया। हालांकि उसने अपने करियर बनाने के लेकर शादी से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी उसे धमकाने लगा। छात्रा ने बताया कि उसके पिता एक अस्पताल में सुरक्षाकर्मी हैं और नदीम कई बार उन्हें मारने के इरादे से अस्पताल भी पहुंचा। 4 अगस्त को जब वह स्कूल से लौट रही थी, तब आरोपी ने उसे स्कूल के बाहर से कार में उठाकर अपने घर ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद गुलशन जहां आरोपित की मां ने 6 अगस्त को एक मौलाना को बुलाकर जबरदस्ती शादी करवा दी।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड: महिला से दुष्कर्म और बेटियों से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शादी के एक महीने के भीतर ही आरोपित और उसकी मां ने पीड़िता को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करना और मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि इस समय वह गर्भवती है। 13 अक्टूबर को आरोपितों ने उसे पीटा और विरोध करने पर उसकी सास ने पेट पर मुक्के मारे। उसके पति नदीम ने भी उसे बुरी तरह से पीटा। परेशान होकर उसने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया। आरोपितों ने उसे यह कहकर अस्पताल में दाखिल कराया कि उसके पेट में दर्द है। जब उसकी हालत बिगड़ गई तो आरोपित वहां से भाग निकले।

पीड़िता ने बताया कि किसी तरह उसने अपनी मां से संपर्क किया जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे और सभी घटनाओं के बारे में चिकित्सक व पुलिस को सूचित किया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …