जोशीमठ। ऋषिगंगा में जल प्रलय के दसवें दिन आज मंगलवार को भी तपोवन जल विद्युत परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में मलबा हटाने का कार्य जारी रहा। आज तपोवन सुरंग से दो शव बरामद हुए। परियोजना के बैराज की ओर मलबा जमा है जिसमें और लोगों के दबे होने की आशंका है।
जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने आज मंगलवार को आपदा के राहत बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सर्च ऑपरेशन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। लापता लोगों से परिजनों से भी वह मिलीं। डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धीम अग्रवाल ने बताया बरामद कुल 58 शवों में से 31 की पहचान हो चुकी है। सुरंग से मिले 11 शवों की पहचान की जा चुकी है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ डॉग स्क्वॉयड रैणी गांव, तपोवन और आसपास के इलाकों में लापता लोगों की खोज कर रहे हैं।
