बदनियत बैंक कैशियर के मुंह पर कालिख पोतकर सिखाया सबक
team HNI
August 10, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, पौड़ी गढ़वाल, राज्य
144 Views
पौड़ी। बदनियत बैंक कैशियर को थैलीसैंण ब्लाॅक के उफरेखाल की महिलाओं और ग्रामीणों ने कालिख पोतकर सबक सिखाया। जानकारी के अनुसार उफरेखाल ग्रामीण बैंक में हरीश चंद्र जोशी तैनात है। बदनियत कैशियर ने सुबह मकान की नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी। गुस्साये परिजनों और ग्रामीणों ने कैशियर के मुंह पर कालिख पोतकर रोष जताया। हालांकि इस मामले में पुलिस थाने में किसी प्रकार तहरीर नहीं दी गई है। काॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत से मौखिक शिकायत की गई है।
BANK PAURI GARHWAL THALISAIN uttarakhand 2021-08-10