Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / महाराज और उनके परिजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को किया हवन यज्ञ

महाराज और उनके परिजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को किया हवन यज्ञ

  • नंदकेसरी स्थित ऐतिहासिक शिव-पार्वती मंदिर में पंचायत प्रतिनिधियों ने किया धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

थराली से हरेंद्र सिंह बिष्ट।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं उनके परिजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए नंदकेसरी स्थित ऐतिहासिक शिव-पार्वती मंदिर में पंचायत प्रतिनिधियों ने हवन यज्ञ का आयोजन किया।
गौरतलब है कि सतपाल महाराज के साथ ही उनकी पत्नी अमृता रावत एवं उनके अन्य परिजन कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ ब्लाक प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं देवाल ब्लाक के प्रमुख दर्शन दानू के नेतृत्व में नंदकेसरी स्थित ऐतिहासिक शिव-पार्वती मंदिर में हवन के साथ ही पूजा करवाई।

इस मौके पर देवाल प्रखंड के क्षेत्र पंचायत सदस्य उलंग्रा पान सिंह तुलेरा, कोठी की सीमा देवी, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, कोठी की ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, हरमल-चोटिंग के पूर्व क्षेपंस रमेश गड़िया, ऊणी के कलम बिष्ट, रणजीत सिंह, नंदकेसरी के भुवन जुयाल, संतोष जुयाल, हेम जुयाल आदि मौजूद थे। पूजा एवं हवन को आचार्य पंडित मधुसूदन मिश्रा ने संपन्न करवाया।
इस मौके पर दर्शन दानू ने कहा कि महाराज व उनका पूरा परिवार यथाशीघ्र स्वस्थ हो, पूजा-हवन में शिव, नंदा से यही कामना की। 

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply