Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पिंडर घाटी में बढ़ती जा रही संक्रमितों की तादाद

पिंडर घाटी में बढ़ती जा रही संक्रमितों की तादाद

थराली से हरेंद्र बिष्ट।

पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से क्षेत्र में दहशत बढ़ती जा रही हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इन दिनों क्षेत्र में संपन्न होने वाले शादी, विवाह समारोहों में साफ झलक रही हैं। कम लोग ही इन समारोहों में शामिल हो रहे हैं।
तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों के अंदर पिंडर घाटी के थराली में 100 एवं नारायणबगड़ में 92 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। देवाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी शहजाद अली के अनुसार आज शनिवार को देवाल ब्लाक में कुल 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। आज थराली विकासखंड से 5 एवं नारायणबगड़ से 2 कोरोना संक्रमितों को तहसील क्षेत्र से बाहर कोविड सेंटरों में भेजा गया हैं। प्रत्येक दिन कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ाने के कारण पूरी घाटी में खासी घबराहट साफ दिखाई पड़ रही हैं। आम लोग काफी जरूरी होने पर ही बाजारों में आ जा रहे हैं। इन दिनों शादी-विवाहों का सीजन होने के कारण आम लोग इन समारोहों में कम से कम शिरकत कर रहे हैं। कोरोना के कारण क्षेत्र के तमाम मुख्य बाजारों के साथ ही कस्बों में भी चहल-पहल कम रह गई हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply