उत्तराखंड में घटे रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के रेट, अब सभी निजी लैब ले सकेंगे इतने पैसे…
team HNI
November 26, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य, हेल्थ
112 Views
देहरादून। आज गुरुवार को शासन की ओर से उत्तराखंड में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग कम कर दिये गये हैं। गत 29 सितंबर से रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की दर 719 रुपये रखी गई थी जो आज गुरुवार को घटाकर 679 रुपये कर दी गई है। राज्य की निजी प्रयोगशालायें रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के अब इससे अधिक पैसे नहीं ले सकेंगी और सभी निजी लैब को जांच के पश्चात इसकी रिपेार्ट आईसीएमआर के पोर्टल पर दर्ज कराने के बाद संबंधित जिले के सीएमओ और स्टेट सर्विलांस अधिकारी को रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध करानी होगी।
2020-11-26