Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सरकार का दावा प्रदेश में सात हजार बेड खाली

सरकार का दावा प्रदेश में सात हजार बेड खाली

  • रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति जल्द करने का दिया आश्वासन

देहरादून। प्रदेश सरकार ने 7000 से अधिक आइसोलेशन बेड और 2500 से अधिक सपोर्टर बेड खाली होने का दावा किया है। साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति जल्द से जल्द किए जाने का आश्वासन दिया है। प्रभारी सचिव पंकज पांडे ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए प्रदेश में पर्याप्त सुविधाएं हैं। बीते 24 घंटों में 2160 मरीज प्रदेश में कोविड के पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 18864 हो गई है। लगभग 13500 मरीज होम आइसोलेट हैं और करीब 5000 मरीज विभिन्न अस्पतालों में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय 7000 से अधिक आइसोलेशन बेड, 2500 से अधिक ऑक्सीजन सपोर्टर बेड, 363 आईसीयू बेड और 463 वैंटिलेटर खाली हैं। सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन देहरादून में प्रभारी सचिव के मुताबिक सात जिलों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसमें देहरादून में सबसे अधिक 44, नैनीताल में 26, पौड़ी में 3 उत्तरकाशी में 3 और ऊधमसिंह नगर में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply