उत्तराखंड : इन पीपीएस अफसरों के आईपीएस बनने पर लगी मुहर!
team HNI
July 1, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
166 Views
देहरादून/नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को हुई डीपीसी में पीपीएस रैंक की देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे, एसपी सिटी हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव और एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव की आईपीएस बनने पर मुहर लग गई।
अब पीपीएस रैंक के इन अधिकारियों के आईपीएस संवर्ग में शामिल होने के आदेश 20 से 25 दिन में जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद इन अधिकारियों को नई तैनाती मिलेगी। दिल्ली में हुई डीपीसी के दौरान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, गृह सचिव नितेश कुमार झा और डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी मौजूद है।
2020-07-01