Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: तीन युवकों को बेरहमी से मारा, एक का काट दिया कान, जानें मामला

उत्तराखंड: तीन युवकों को बेरहमी से मारा, एक का काट दिया कान, जानें मामला

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बुधवार को सिंहद्वार क्षेत्र में गैस सिलेंडर की गाड़ी लोड कर रहे कर्मचारियों पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों की हैवानियत इस कदर थी कि एक शख्स का कान दांतों से काटकर अलग कर दिया। पीड़ित पक्ष ने मामले की तहरीर पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर की गाड़ी लोड कर रहे कर्मचारियों पर कुछ बदमाशों ने पीछे से आकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में अंकुश, कल्लू और संदीप बुरी तरह से घायल हो गए। हमलावरों की हैवानियत इस कदर थी कि अंकुश का कान दांतों से काटकर अलग कर दिया।

आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां अंकुश की हालत को गंभीर गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने एम्स रेफर कर सर्जरी की सलाह दी है। पीड़ितों ने कनखल थाने में मामले की तहरीर दी है। साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …