हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बुधवार को सिंहद्वार क्षेत्र में गैस सिलेंडर की गाड़ी लोड कर रहे कर्मचारियों पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों की हैवानियत इस कदर थी कि एक शख्स का कान दांतों से काटकर अलग कर दिया। पीड़ित पक्ष ने मामले की तहरीर पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर की गाड़ी लोड कर रहे कर्मचारियों पर कुछ बदमाशों ने पीछे से आकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में अंकुश, कल्लू और संदीप बुरी तरह से घायल हो गए। हमलावरों की हैवानियत इस कदर थी कि अंकुश का कान दांतों से काटकर अलग कर दिया।
आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां अंकुश की हालत को गंभीर गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने एम्स रेफर कर सर्जरी की सलाह दी है। पीड़ितों ने कनखल थाने में मामले की तहरीर दी है। साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है।
Hindi News India