Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / वायु सेना का हेलीकाप्टर पहुंचा दून

वायु सेना का हेलीकाप्टर पहुंचा दून

  • पहाड़ी क्षेत्रों में आग पर काबू पाने के लिए
  • टिहरी झील से पानी होगा सप्लाई

देहरादून। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रो में जंगल की आग पर काबूू पाने के लिए प्रदेश में एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर लगाए जा रहे हैं। इसके तहत एक हेलीकॉप्टर देहरादून पहुंच चुका है। एक हेलीकॉप्टर गौचर में तैनात रहेगा और टिहरी झील से पानी लेगा। दूसरा हेलीकॉप्टर हल्द्वानी में तैनात रहेगा और भीमताल झील से पानी लेगा। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा रहा है।

Indian Air Force के हेलीकॉप्टर द्वारा वनाग्नि नियंत्रण करने हेतू टिहरी झील से पानी उठाते हुए।
Indian Air Force के हेलीकॉप्टर द्वारा वनाग्नि नियंत्रण करने हेतू टिहरी झील से पानी लेजाते हुए।

एक अक्तूबर 2020 से चार अप्रैल 2021 तक प्रदेश में कुल मिलाकर 1360 हेक्टेयर जंगल को आग के कारण नुकसान हो चुका है। इससे करीब 39.46 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कुल 22 पशु घायल हुए हैं और सात पशुओं की मौत हुई है। अब पिछले 24 घंटे में ही आग के करीब 45 मामले सामने आए जिससे 69 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है। वन विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में आरक्षित वन क्षेत्र में 40 और सिविल, वन पंचायत क्षेत्र में आग के पांच मामले सामने आए हैं। इनमें से 26 मामले गढ़वाल मंडल और आठ मामले कुमाऊं मंडल के हैं। 11 मामले अन्य स्थानों से सामने आए।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply