हरिद्वार/रूड़की-केंद्र सरकार की ओर से पशुपालकों के लिए लाई जा रही ई वाउचर योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देहरादून और हरिद्वार जिले से शुरूआत होगी। उत्तराखंड पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. केके जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड में कृत्रिम गर्भाधान के क्षेत्र में हुए बेहतर कार्य के चलते ही राज्य का चयन किया गया है। इस योजना में पशुपालकों को ई वाउचर दिए जाएंगे। ई वाउचर योजना में पशुपालकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी जोड़ी जाएंगी। इसमें केंद्र सरकार की ओर एक निश्चित धनराशि डाली जाएगी। पशुपालक पशुओं का इलाज, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान में लगने वाला खर्च इसी ई वाउचर के माध्यम से करेंगे। उन्होंने बताया कि पांच जनवरी को नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड और केंद्र सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहा है।
