देहरादून। तोताघाटी में हाईवे पर बड़ा बोल्डर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मार्ग खोलने के लिए बीआरओ कार्य में जुटी हुई है। वहीं, बद्रीनाथ मार्ग पर रडांग बैंड में हाईवे का लगभग 50 मीटर हिस्सा बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया था। अब भी नहीं खुल पाया है। उधर, माणा बीआरओ की नौ जेसीबी व पोकलैंड मशीनें हाईवे को सुचारु करने में जुटी हुई हैं।