Thursday , January 29 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बर्फबारी देखने उत्तराखंड आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 7 लोग थे सवार…

बर्फबारी देखने उत्तराखंड आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 7 लोग थे सवार…

चंपावत। उत्तर प्रदेश के सीतापुर से बर्फबारी देखने उत्तराखंड आए पर्यटकों का वाहन खाई में गिर गया। दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में कुल 7 लोग सवार थे। आधी रात को खाई में वाहन गिरने की सूचना से हड़कंप मच गया।

पुलिस के मुताबिक जिला नियंत्रण कक्ष चंपावत के माध्यम से रात के समय लगभग 12.30 बजे एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सुखीढांग क्षेत्र के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट टनकपुर से उप निरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर पता चला कि सुखीढांग क्षेत्र के पास एक वाहन महिंद्रा XUV 700 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। वाहन में कुल 07 व्यक्ति सवार थे। इनमें से 05 व्यक्ति स्वयं खाई से बाहर निकलकर सड़क तक पहुंच गए थे और ये सभी सुरक्षित थे। शेष 02 व्यक्तियों (1महिला, 1पुरुष) को हल्की चोटें आई थीं।

घायल लोगों को एसडीआरएफ एवं जिला पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रात के अंधेरे और अन्य विषम परिस्थितियों के बावजूद कड़ी मशक्कत कर खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके साथ ही इन्हें मुख्य मार्ग तक लाया गया और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में 23 जनवरी को जोरदार बर्फबारी हुई थी। मौसम विभाग ने आज भी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया है।

About team HNI

Check Also

CM धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल अवसंरचना को नई गति, पूर्ण व प्रगतिरत परियोजनाओं की समीक्षा

रुड़की–देवबंद रेल लाइन कमीशन, ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना 94 प्रतिशत पूर्ण—रेल विकास में उत्तराखंड को मिली रफ्तार …