Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : वन विभाग में डिप्टी रेंजर व वन दरोगाओं के बंपर तबादले, देखिए पूरी सूची

उत्तराखंड : वन विभाग में डिप्टी रेंजर व वन दरोगाओं के बंपर तबादले, देखिए पूरी सूची

देहरादून। राजधानी देहरादून में वन प्रभाग में एक ही रेंज में सालों से तैनात पांच डिप्टी रेंजरों के तबादले दूसरी रेंज में किए गए हैं। इनके साथ ही नौ वन दरोगाओं और 19 वन आरक्षियों को भी इधर से उधर किया गया है। ये सभी कार्मिक आठ से 14 सालों से एक ही रेंज में तैनात थे। इस संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी नीतीशमणि त्रिपाठी ने आदेश जारी किए हैं।

देहरादून जिले में बड़कोट रेंज में तैनात डिप्टी रेंजर चंद्रशेखर भट्ट पिछले 13 सालों से इसी रेंज में तैनाती बनाए हुए थे, जिनका अब ऋषिकेश रेंज में तबादला कर दिया गया है। इसी तरह ऋषिकेश में पिछले 12 सालों से तैनात रामपाल को अब आशा रोड़ी का डिप्टी रेंजर बनाया गया है। राजपाल सिंह नेगी जो 11 सालों से झाझरा रेंज में तैनात थे उन्हें अब ऋषिकेश का डिप्टी रेंजर बनाया गया है। विनोद कुमार लिंगवाल को देहरादून जू में 9 साल हो चुके थे उन्हें अब यूनिट भवन में भेजा गया है। इसके अलावा गोविंद सिंह बिष्ट 9 साल से ऋषिकेश रेंज में थे उन्हें मानसी भेजा गया है।

वन दारोगाओं की तैनाती को लेकर और भी चौंकाने वाली स्थिति दिखाई दी है यहां 14 सालों से एक ही जगह पर सुनील कुमार भट्ट डटे हुए थे, उन्हें अब थानों से आशा रोड़ी भेजा गया है. माधव सिंह पवार को थानों से लच्छीवाला भेजा गया है, यह भी 13 सालों से यहां डटे हुए थे। होशियार सिंह नेगी जो 12 सालों से लच्छीवाला में है, उन्हें मल्हान भेजा गया है। कुल मिलाकर 9 वन दारोगाओं के तबादले किए गए हैं। इसके अलावा वन आरक्षी के तबादले भी हुए हैं। कुल 19 वन आरक्षी की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply