देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम हाल ही में आईएसबीटी परिसर में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद हरकत में आया है। पुलिस प्रशासन ने देहरादून आईएसबीटी में चौकसी बढ़ा दी है। तो वहीं, देहरादून डिपो के सहायक महाप्रबंधक अमिता सैनी ने तमाम जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत देहरादून डिपो के सभी अनुबंधित वाहन चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा।
सहायक महाप्रबंधक की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार, देहरादून आईएसबीटी पर हुई शर्मसार घटना से उत्तराखंड परिवहन निगम की छवि धूमिल हुई है। ऐसे में उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रति यात्रियों का विश्वास कम ना हो और इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा ना हो इसके लिए डिपो के सभी अधिकारी, कर्मचारी और अनुबंधित बसों के वाहन स्वामी और अनुबंधित वाहनों में तैनात कर्मचारियों को अच्छा आचरण रखते हुए काम करना होगा।
निगम प्रबंधन ने इसके अंतर्गत अनुबंधित बसों के निर्धारित संचालन समय से पूर्व आइएसबीटी में प्रवेश व पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। अवकाश के दिन आइएसबीटी में बेवजह घूमने आने वाले कर्मचारियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
देहरादून डिपो की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश…
● देहरादून आईएसबीटी परिसर पर किसी भी अनुबंधित वाहन चालक की ओर से अपने वाहन को संचालन के निर्धारित समय को छोड़कर खड़ा ना किया जाए।
● परिसर में अगर कोई वाहन पार्किंग या बेवजह रूप से खड़ा किया जाता है तो उस वाहन के सीज होने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित वाहन स्वामी की होगी।
● डिपो से संचालित सभी अनुबंधित वाहनों के चालक का संबंधित दस्तावेज की एक-एक कॉपी रिकॉर्ड में रखा जाएगा. साथ ही इन सभी चालकों का पुलिस सत्यापन कराया जाएगा।
● अनुबंधित वाहन पर संचालन के लिये जिस चालक के नाम से ड्यूटी स्लिप बनाई गई हो, उसी चालक की ओर से वाहन का संचालन कराया जाए।
● छुट्टी के दिन कोई भी कर्मचारी बेवजह आईएसबीटी परिसर पर न घूमे।
● कोई भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी के समय और आईएसबीटी परिसर में मदिरा का सेवन ना करें।
बता दें कि बीते 12 अगस्त की देर यानी 13 अगस्त की सुबह करीब 2 बजे आईएसबीटी में तैनात सुरक्षाकर्मी की सूचना पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने बदहवास हालत में मिली थी। किशोरी को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने मौके से रेस्क्यू किया था। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम किशोरी की काउंसलिंग कराई, जिसके बाद घटना का राज खुला था। जिसके बाद सीडब्ल्यूसी की टीम ने 17 अगस्त को आईएसबीटी चौकी पर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, उत्तराखंड के देहरादून में दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में से पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया।