Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / रुद्रपुर : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

रुद्रपुर : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

रुद्रपुर। दिनेशपुर थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। जिसमें दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। जबकि ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दिनेशपुर की ओर जा रहे थे, जब वह जयनगर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहा चालक ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित ट्रक दोनों को कुचलता हुआ निकल गया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
एसओ विनोद जोशी ने बताया मृतकों में एक नवीन बिष्ट पुत्र दीवान सिंह निवासी डूंगरा भनोली अल्मोड़ा उम्र 28 वर्ष और दूसरे की पहचान दलीप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी डूंगरा भनोली अल्मोड़ा उम्र 30 वर्ष है। पुलिस ने ट्रक नंबर यूपी 38 टी 1298 को कब्जे में ले लिया है। बाइक नंबर यूके 06 बीसी 5173 पर वह नवीन के कालीनगर स्थित घर पर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे हुए हादसे में दोनों की मौत हो गयी।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply