Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर गहरी खाई में गिरा ट्रक, दो की मौत

उत्तराखंड : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर गहरी खाई में गिरा ट्रक, दो की मौत

श्रीनगर। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक ट्रक 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है। वहीं सात लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक हाईवे पर तीनधारा के पास ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। यह हादसा आज गुरुवार तड़के हुआ। ट्रक में नौ लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य किया। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में भर्ती किया गया है। हादसे में गंभीर रूप से घायलों में मोहित कुमार निवासी बिजनौर यूपी, सतीश कुमार नजीबाबाद, विपिन कुमार निवासी नजीबाबाद, दिनेश कुमार निवासी नजीबाबाद,नजीबाबाद,राहुल सैनी बिजनौर, उत्तर प्रदेश, वीरेंद्र सिंह निवासी बिजनौर और उमैर निवासी हरिद्वार शामिल हैं। जबकि एक मृतक की शिनाख्त जोगिंदर सिंह निवासी भागुवाला बिजनौर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply