Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: दो कारों की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत, चार घायल

उत्तराखंड: दो कारों की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत, चार घायल

रूड़की में लखनाैता के पास दर्दनाक हादसा हो गया। लखनौता के पास दो कारों की आपस में टक्कर में दो लोगों की माैके पर ही माैत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा में लखनौता के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों ही गाडिय़ा सामने से बूरी तरफ पिचक गई। इस हादसे में राहुल 28 वर्षीय निवासी सिमलाना थाना बड़गांव सहारनपुर उत्तर प्रदेश और दूसरी कर में सवार जनेश्वर 60 वर्षीय निवासी मोहनपुरा मोहम्मदपुर रुड़की की मौके पर ही मौत हो गई। जनेश्वर के साथ कार में सवार दीपक निवासी ग्राम लहबोली, अंकित निवासी, अतुल निवासी थाना लक्सर और अंकित निवासी कनखल हरिद्वार गंभीर रूप से घायल हो गए।

लखनौता चौकी इंचार्ज नीरज रावत ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को करोड़ों की उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया गया और सूचना परिजनों को दी गई है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply