Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: तीन दिन से लापता दो बच्चों के शव कार में मिले

उत्तराखंड: तीन दिन से लापता दो बच्चों के शव कार में मिले

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कार में दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं। दोनों बच्चे तीन दिन पहले लापता हो गए थे। अरहान के पिता कुरबान ने पुलिस को दोनों की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। बताया कि वो घर के बाहर ही खेल रहे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद उनका कुछ पता नहीं चला। रविवार रात बच्चों की लाश घर के पास में खड़ी कार से बरामद हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चों की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। मरने वाले बच्चों की शिनाख्त 7 साल के अरहान और 8 साल के फरहान के रूप में हुई। दोनों चचेरे भाई थे।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply