उत्तराखंड: दिनदहाड़े खेत में हुई दो सगे भाइयों की हत्या
team HNI
June 15, 2021
उत्तराखण्ड, ऊधमसिंह नगर, चर्चा में, राज्य, रुद्रप्रयाग
144 Views
- हत्या की वजह जमीन विवाद बताई जा रही
रुद्रपुर। क्षेत्र के भमरौला गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम मल्सी निवासी गुरकीरत सिंह व गुरप्रीत सिंह का प्रीतनगर में खेत है। बताया जा रहा कि उनका पड़ोसी पप्पू मिश्रा से खेत की मेढ़ को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोपहर के वक्त दोनों भाई खेत पर गए तो पड़ोसी के साथ उनका फिर विवाद हो गया।परिजनों का आरोप है कि पप्पू मिश्रा और उसके भाई ने दोनों भाइयों पर फायरिंग शुरू कर दी। गुरकीरत सिंह (30 ) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई गुरप्रीत सिंह (28) गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते वक्त उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक भाइयों के परिजनों का आरोप है कि लाइसेंसी राइफल से गोली चलाई गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी का एक भाई उत्तराखंड पुलिस में दारोगा है जो घटना के वक्त मौके पर मौजूद था। रुद्रपुर कोतवाल बिजेंद्र शाह का कहना था कि मामले की जांच कर रहे है।
2021-06-15