Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / शिव प्रकाश आज उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ करेंगे दो वर्चुअल बैठकें

शिव प्रकाश आज उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ करेंगे दो वर्चुअल बैठकें

मुख्यमंत्री भी रहेंगे उपस्थित

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश द्बुधवार 9 सितम्बर को उत्तराखंड भाजपा पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ दो वर्चुअल बैठकें करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी बैठक में शामिल होंगे।
यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश द्वारा बुधवार 9 सितम्बर को आगामी कार्यकर्मों को लेकर भाजपा उत्तराखंड पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों साथ दो वर्चुअल बैठकें की जा रही है।इनमें पहली बैठक प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगी व दूसरी बैठक अपराह्न 3 बजे शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि पहली बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,प्रदेश पदाधिकारी, मंत्री , सांसद, विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष व मेयर सहभागिता करेंगे। दूसरी बैठक में दायित्व धारी, ब्लॉक प्रमुख,नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष शामिल होंगे।प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार व श्री राजेंद्र भंडारी दोनों बैठकों में सम्मिलित होंगे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply