Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हल्द्वानी: नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी: नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू के जयपुरबीसा की नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक त्रिभुवन का कहना है कि पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि जयपुर बीसा की नहर में बह कर अज्ञात व्यक्ति का शव आया है, जो कि प्राइमरी विद्यालय के ठीक पीछे नहर में पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाला और उसकी शिनाख्त करने के प्रयास शुरू किए। काफी देर बाद भी जब शव की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष लग रही है। मृतक के सिर में चोट के निशान भी हैं। शव की शिनाख्त होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply