हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू के जयपुरबीसा की नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक त्रिभुवन का कहना है कि पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि जयपुर बीसा की नहर में बह कर अज्ञात व्यक्ति का शव आया है, जो कि प्राइमरी विद्यालय के ठीक पीछे नहर में पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाला और उसकी शिनाख्त करने के प्रयास शुरू किए। काफी देर बाद भी जब शव की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष लग रही है। मृतक के सिर में चोट के निशान भी हैं। शव की शिनाख्त होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
