Thursday , January 29 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: वाहन ने स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर, दो भाइयों की मौत

उत्तराखंड: वाहन ने स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर, दो भाइयों की मौत

रुड़की। उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार कहर बनकर टूट रहे हैं जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तेज रफ्तार है जिसके चलते वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होकर दुर्घटनाओं को न्योता देती है। ऐसी ही खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है। यहां तेज रफ्तार से आ रहे छोटा हाथी वाहन ने स्कूटी सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार ​दी। जिसके चलते दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक आरिफ उर्फ मोटा (21 वर्ष) अपने चचेरे भाई शाहनवाज (22 वर्ष) और शाहरूख निवासी भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिनारसी गांव समेत स्कूटी पर सवार होकर भगवानपुर आ रहे थे। जैसे यह लोग चुड़ियाला गांव के पास पहुंचे तभी सामने की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार छोटा हाथी लोडर वाहन ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में आरिफ उर्फ मोटा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि शाहनवाज और शाहरूख गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं वाहन चालक अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों शहनवाज और शाहरूख को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया।

जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने शहनवाज को मृत घोषित कर दिया। घायल शाहरूख का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है। दोनों युवकों की मौत की खबर मिलने के बाद से ही उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश …

Leave a Reply