Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट जारी, इस वेबसाइट पर चेक करे अपना नाम

उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट जारी, इस वेबसाइट पर चेक करे अपना नाम

देहरादून। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिन मतदाताओं के नाम छूट गए हैं, वे अपने निकटतम विकासखंड या तहसील कार्यालय में प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिये पंचायत निर्वाचक नामावलियों में नाम खोजने की सुविधा हेतु मतदाता सूची पोर्टल https://secvoter.uk.gov.in/ पर उपलब्ध करा दी गयी है। पंचायतों के मतदाता अपना नाम आयोग के उक्त पोर्टल पर ‘‘पंचायत मतदाता खोजें’’ पर क्लिक कर खोज सकते हैं।

इस संबंध में सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राहुल कुमार गोयल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आयोग ने घर-घर सर्वे के बाद 17 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया था। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम किसी कारण रह गए थे, उनके लिए एक मार्च से 22 मार्च के बीच समस्त ग्राम पंचायतों (हरिद्वार को छोड़कर) में ग्रामवार बैठक बुलाकर नाम शामिल करने का अभियान चलाया गया।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …