देहरादून। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज से मौसम करवट बदल सकता है। पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिससे तापमान और गिरने की आशंका है। हालांकि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ही बर्फबारी देखने को मिली है। मैदानी इलाकों में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है। सुबह-शाम मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ों में पाला दुश्वारियां बढ़ा रहा है। फिलहाल ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बुधवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान बर्फीली हवाएं चलने से कंपकंपी बढ़ सकती है। अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में बारिश के साथ ही तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी होने की पूरी संभावना है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इससे जबरदस्त ठंड रहेगी। वहीं मंगलवार को राजधानी दून व आसपास के इलाकों में कई दिनों के बाद पूरे दिन धूप निकली रही। धूप निकलने से लोगों ने ठंड से राहत की सांस ली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जनपद में हल्की बारिश होने की संभावना है।
Tags RAIN RAINFALL SNOWFALL UTTARAKHAND WEATHER
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …