Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / उत्तराखंड : इन पांच जिलों में बारिश, बिजली गिरने और आंधी के लिये रहें तैयार!

उत्तराखंड : इन पांच जिलों में बारिश, बिजली गिरने और आंधी के लिये रहें तैयार!

देहरादून। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राजधानी के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा जिले में तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी समेत मैदानी क्षेत्रों में मौसम के बदले मिजाज के चलते थंडर स्टॉर्म की सक्रियता देखने को मिल सकती है। वहीं राजधानी दून में शुक्रवार की सुबह चटख धूप खिली, जिससे लोगों ने गर्मी का अहसास किया। मौसम के बदले मिजाज को देखकर मौसम विज्ञानी भी भौचक हैं। मानसून के दस्तक देने के साथ ही हर साल राज्य के सभी क्षेत्रों में जो झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिलता था। वह इस बार नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि समय-समय पर देहरादून समेत पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही है, लेकिन मानसून की पूरी तरह सक्रियता और झमाझम बारिश नदारद है। मौसम विभाग ने दून में अगले तीन दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही धूल भरी आंधी भी आने की आशंका व्यक्त की है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply