देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों बारिश के कारण ठंडक महसूस हो रही है। वहीं, मैदानी जिलों में तेज धूप के कारण उमस बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने और झक्कड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि हो सकती है।
इसके साथ ही 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्राधिकरण ने सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। वहीं प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। देहरादून में बारिश के साथ दिनभर बादल छाए रहेंगे। इसके चलते अधिकतम तापमान में एक और न्यूनतम में 0.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Hindi News India