Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज, इन पांच जिलों में आज बारिश के आसार!

उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज, इन पांच जिलों में आज बारिश के आसार!

देहरादून। प्रदेश में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तो वहीं उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। राजधानी देहरादून में सुबह के वक्‍त हल्‍के बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना जताई है, जबकि राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं बदरीनाथ धाम में हुई बारिश से आसपास की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिली। गुरुवार को उत्तरकाशी और चमोली में कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई। जबकि, देहरादून में भी हल्की बारिश हुई । कुमाऊं के सीमांत जिले पिथौरागढ़ और बागेश्वर में मौसम का मिजाज बदल गया है। वहीं मुनस्यारी में गुरुवार दिन में बारिश और ओलावृष्टि हुई। साथ ही ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। बागेश्वर जिले के दुग नाकुरी और कपकोट के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply