Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : इन तीन जिलों में भारी बारिश के आसार, उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी जारी!

उत्तराखंड : इन तीन जिलों में भारी बारिश के आसार, उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी जारी!

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के फिर करवट बदलने के आसार हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में भारी वर्षा के एक-दो दौर हो सकते हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर व चमोली जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
वहीं हेमकुंड साहिब में बर्फबारी जारी है। बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब पहुंच रहे हैं। इसी बीच हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा साहिब ट्रस्ट ने हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने की तिथि भी घोषित कर दी है। इस बार 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होंगे।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply