Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : अगले दो दिन इन तीन जिलों में भारी बारिश के आसार

उत्तराखंड : अगले दो दिन इन तीन जिलों में भारी बारिश के आसार

देहरादून। आज रविवार को मौसम विभाग ने अगले दो दिन देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि देहरादून सहित सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में दो दिन भारी बारिश हो सकती है। जबकि 29 जून को देहरादून में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज 28 जून को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी, चंपावत और अल्मोड़ा जिलों के कई स्थानों में गरज के साथ मध्यम स्तर तक बारिश होने की संभावना है। वहीं देहरादून समेत कई जगह हल्की बारिश हो सकती है। 28 और 29 जून को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। 30 जून और एक जुलाई को पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पौड़ी में कई स्थानों में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि शेष जिलों में कुछ स्थानों में बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 जून को देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply