देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बुधवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाये रहे और दिनभर उमस ने बेहाल किया। वहीं अब उत्तराखंड मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह ने देहरादून में 36 घंटों में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।