Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: तपती गर्मी से मिलेगी लोगों को राहत, पहाड़ से मैदान तक बारिश और तूफान से बदलेगा मौसम..

उत्तराखंड: तपती गर्मी से मिलेगी लोगों को राहत, पहाड़ से मैदान तक बारिश और तूफान से बदलेगा मौसम..

उत्तराखंड में जहां मैदान से लेकर पहाड़ तक लोग गर्मी से बेहाल हैं, लू के थपेड़ों ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। गर्मी इतनी तेज है कि लोग घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। वहीं अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें तो वहां के मौसम ने अब करवट ले ली है। आपको बता दें कि बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और अन्य उच्च चोटियों पर दोपहर बाद से झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश से आसपास के निचले क्षेत्रों में तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को प्रदेश भर में बारिश-तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र की ओर से देहरादून समेत, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले में तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं।

इन जिलों 80 किलोमीटर की तेजी से झोंकेदार हवाएं चलेंगी। जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तेज गर्जन के साथ बारिश होने के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। ऐसा ही हाल टिहरी और अल्मोड़ा जिले में रहेगा।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply