Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आज मंगलवार को इन जिलों में होगी भारी बारिश!

उत्तराखंड : आज मंगलवार को इन जिलों में होगी भारी बारिश!

देहरादून। प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद मौसम विभाग ने आज मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य के अन्य इलाकों में कहीं-कहीं बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं। 
आज मंगलवार सुबह कुमाऊं के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम रास्ते से मानसून राज्य में पहुंच चुका है। ऐसे में मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश की पूरी संभावना है। उधर श्रीनगर प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि ऊपरी इलाकों में बारिश से अलकनंदा का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के डैम में भारी मात्रा में पानी भर गया है। इसलिए सभी को सूचित किया जा रहा है कि डैम का पानी छोड़ा जाएगा। प्रशासन ने नदी किसाने रहने वाले लोगों और खनन करने वाले मजदूरों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply