- मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने के आसार हैं। बुधवार को कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश से भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं। इस संबंध में मौसम विभाग ने संबंधित विभागों को एडवाइजरी जारी की है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बुधवार को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपदों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
Hindi News India