Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : तीन दिन पहले भड़की आग से जल रहे पिंडर रेंज के जंगल!

उत्तराखंड : तीन दिन पहले भड़की आग से जल रहे पिंडर रेंज के जंगल!

थराली। यहां मध्य पिंडर रेंज थराली के जूनीधार, टुंड्री, चेपड़ों, उणी और कोठी के जंगलों में पिछले तीन दिनों से भड़की आग से करीब 10 हेक्टेयर वन क्षेत्र में लाखों की वन संपदा जल गई।
आग फैलने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले जंगली जानवरों को नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई जा रही है। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि अगर इस पर जल्द काबू नहीं किया गया तो यह आसपास के गांवों को भी चपेट में ले सकती है। आग के कारण पत्थर और जले पेड़ सड़कों पर गिर रहे हैं। लपटें भी 10 मीटर ऊंचाई तक जा रही हैं।
मध्य पिडंर रेंज थराली के जंगलों में भड़की आग के कारण रात को जंगल से जानवरों के चिल्लाने की आवाजें आती रहीं। वहीं चीड़ की पत्तियां आग को भड़काने का कार्य कर रही हैं। इन जंगलों में औषधीय पौधे भी आग की भेंट चढ़ चुके हैं। वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम जुटी हुई है। चट्टानें होने के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आ रही हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply