Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: जंगल घास लेने गई महिला हो गई थी लापता, एक दिन बाद इस हाल में मिली

उत्तराखंड: जंगल घास लेने गई महिला हो गई थी लापता, एक दिन बाद इस हाल में मिली

चमोली। उत्तराखंड के पोखरी में एक महिला जंगल में घास लेने गई और लापता हो गई। खोजबीन के दौरान खून के धब्बे मिलने से जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई गई। रेस्क्यू टीम और ग्रामीणों ने मिलकर महिला की तलाश की। अगले दिन, महिला जंगल में जीवित मिली, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

मिलीं जानकारी के अनुसार पाव गांव की रामेश्वरी ( 42) साल घास लेने जंगल गई थी। देर तक नहीं लौटने पर तलाश शुरू की गई। ग्रामीण और वन विभाग ने सर्च अभियान चलाया। रात होने पर तलाश बंद कर दी गई। आज सुबह फिर तलाश शुरू की तो महिला जंगल मे बुरी तरह घायल मिली। भालू ने महिला का मुंह बुरी तरह नोच रखा है। भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया और वह किसी तरह उसके चंगुल से छूट गई।

गांव से कुछ दूर पर ही जंगल है बताया कि भालू की सक्रियता इस क्षेत्र में लगभग दो माह से देखी गई है। लोग भालुओं के क्षेत्र में विचरण करने से खासे दहशत में हैं। तथा सामुहिक रुप से काश्तकारी या फिर मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने के लिए जा रहे हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: हत्यारोपी पति गिरफ्तार, पत्नी का किया था मर्डर

रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर में महिला की हत्या का मामला सामने आया था पुलिस ने …