Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: दुष्कर्म के प्रयास में युवती की हत्या, शव नदी में फेंका

उत्तराखंड: दुष्कर्म के प्रयास में युवती की हत्या, शव नदी में फेंका

ऊधम सिंह नगर। उत्तराखंड के किच्छा में एक दिल दहला देने वाली हत्या ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। ओडिशा से इंटर्नशिप करने लालपुर आई युवती से मकान मालिक के बेटे ने दुष्कर्म की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर आरोपी ने चादर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और भाई की मदद से शव नदी में फेंक दिया। पुलिस ने 10 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका भाई हत्थे नहीं चढ़ सका।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ओडिशा के जेकेपुर रायगड़ निवासी 23 वर्षीय युवती छह माह से लालपुर में कामेशवर सिंह के मकान में किराए पर रह रही थी। वह क्षेत्र की एक कंपनी के एचआर विभाग से इंटर्नशिप कर रही थी। चार नवंबर को अपराह्न तीन बजे युवती कंपनी से कमरे में आई थी। उस समय घर पर मकान मालिक का बेटा था। बाकी परिवार मां के साथ निजी अस्पताल में थे। अमित ने युवती को रोटी बनाने के लिए बुलाया था। युवती रोटी बनाने लगी तो आरोपी ने पकड़कर दुष्कर्म की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी ने युवती का गला दबा दिया और उसके बाद मंदिर वाले कमरे में रखी चादर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को कमरे में छिपाकर वह पिता के साथ रुद्रपुर अस्पताल चला गया। वहां से वह अपने भाई सुमित को साथ लेकर घर आया और दोनों ने शव चादर में लपेटकर बाइक से श्मशानघाट के पास नाले में फेंक दिया था।

पुलिस ने शक के आधार पर अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। साथ ही वारदात में प्रयुक्त चादर व घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद कर लिए। इस मामले में दूसरे आरोपी सुमित की तलाश की जा रही है।

वारदात के दिन मंगलवार को जब युवती कमरे पर पहुंची तो उसने अपनी मां से फोन पर बात की। शाम को मां ने फोन मिलाया। कई बार कॉल करने पर भी जब बात नहीं हुई तो बुधवार को उन्होंने अपने दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदार को रुद्रपुर भेजा। यहां आकर देखा तो घर पर ताला लगा था। तब उसने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने संदेह के आधार पर अमित को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो मामला खुल गया।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया’ पुस्तक का विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मोहनी रोड स्थित दून इंटरनेशल स्कूल में …